इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल ने राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार पटैल की जयंती के अंर्तगत एक सद्भावना रैली का आयोजन विद्यालय परिसर से न्यास कॉलोनी स्थित सरदार पटैल की प्रतिमा तक किया। सरदार पटेल सतरस्ते पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख एवं ईसाई की वेषभूषा धारण किए विद्यार्थियों ने सरदार पटैल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पार्षद यज्ञदत्त गौर एवं चंचल पटैल ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सहयोग प्रदान किया। रैली के प्रारंभ में निर्देशक जाफर सिद्दीकी ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। विद्यालय की निर्देशक मनीता जाफर सिद्दीकी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी विद्यार्थियों से अपने संबोधन में साझा की एवं रैली को प्रारंभ किया। रैली को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला ने सभी को इस रैली को सफल बनाने हेतु आभार ज्ञापित किया।