निजी स्कूलों और स्वयंसेवी संगठनों की ली बैठक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रदेश स्तर पर 2 जुलाई को होने वाले पौधरोपण अभियान की सफलता के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आज शाम नपा कार्यालय में निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक लेकर अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का अनुरोध किया।
सीएमओ सुरेश दुबे ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपना लक्ष्य स्वयं तय करके बताएं कि उनको कितने पौधे लगाने हैं, नगर पालिका उनको पौधे उपलब्ध कराएगी। गड्डे उनको स्वयं कराने हैं, नपा ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा जो अन्य मांग हैं, उनकी एक कार्ययोजना बनाकर 29 जून तक नगर पालिका में उपलब्ध करा दें ताकि उनकी मांग पर विचार कर आगे कार्रवाई की जा सके। सीएमओ श्री दुबे ने कहा कि जो लक्ष्य तय हो, उस पर सफलता अवश्य मिलनी चाहिए। कागजों में काम की बजाए ठोस काम हो, इस वर्ष शासन ने पौधरोपण की ठोस नीति बनायी है। जो भी संस्था, व्यक्ति पौधरोपण अभियान में भागीदारी करेंगे, उनको यह सुनिश्चित करना होगा कि जो भी पौधा लगाया जाए, उसकी देखभाल और परवरिश भी उन्हीं को करना है तथा उसके बढऩे की पूरी जिम्मेदारी भी उन्हीं को उठानी होगी।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी सवाल करके योजना की जानकारी ली और अपनी ओर से भी कुछ सुझाव दिए। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भारद्वाज, अजय चौकसे, अमिताभ बैस, संजय मंडराई, स्वयंसेवी संगठनों से प्रहलाद निकम, नंदा जाधव सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!