नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 1 मार्च को

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। गोविन्ददास अग्रवाल एवं श्रीमती सुशीला देवी अग्रवाल की स्मृति में तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई एवं मप्र अग्रवाल महासभा जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 1 मार्च, रविवार को श्री अग्रवाल भवन इटारसी में आयोजित किया जा रहा है।
रविवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस शिविर में अस्थि एवं जोड़ रोग के मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त आर्थोस्कोपी एवं आर्थोप्लास्टी स्पेशलिस्ट डॉ. उमंग अग्रवाल मरीजों की जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे। शिविर में हाथ-पैर, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, झिनझिनी आना, सरवाईकल स्पेंडोलाइटिस, लिगामेंट एंज्युरी, गठिया, सायटिका, नस कमर की तकलीफ वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। इस शिविर के बाद फालोअप शिविर 15 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे से अग्रवाल भवन में ही लगेगा।
तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेश आरबी अग्रवाल, अभा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी और मप्र अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने मरीजों से असुविधा से बचने के लिए तुरंत पंजीयन कराने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!