नेत्र रोगियों के लिए है 15 सितंबर महत्वपूर्ण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा जीव सेवा संस्थान, जिला अंधत्व निवारण समिति और लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स के संयुक्त तत्वावधान में निर्धन नेत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर 15 सितंबर, रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक लगेगा।
नि:शुल्क नेत्र रोग निदान शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों की प्राथमिकता से जांच होगी। ऐसे रोगियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में जांच के बाद चयनित मरीजों के आपरेशन सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल में होंगे।
शिविर में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा उपाध्याया, डॉ. रश्मि आप्टे, डॉ. समता पटेल, डॉ. मानसी किशनानी, डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. अर्चना बंसल, डॉ. सपना प्रशांत, डॉ. शुभा राय, डॉ. रोहणी गर्डे, डॉ. सोनल गोरे और डॉ. दीपी रैदास सिंह मरीजों की जांच करेंगे। जांच, आपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, दवाईयां, आवास, भोजन, फल की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। नेत्र रोगों का उपचार कराने रोगी को आधार कार्ड की फोटो कापी लाना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!