न्याय पार्क में सैंकड़ों हाथों ने रोपे पौधे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज सुबह सैंकड़ों हाथों ने अदालत परिसर में बने पार्क में पौधरोपण किया। इसे न्याय पार्क का नाम दिया। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं प्रदेश के आयुष, कुटीर व ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जालम सिंह पटेल के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके कुलकर्णी, रोटरी क्लब, अधिवक्ता संघ, नगर पालिका, वन विभाग ने पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।
सुबह रोटरी क्लब इटारसी द्वारा न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया। न्यायालय परिसर को विकसित एवं सुंदर बनाने में रोटरी के इस योगदान को सराहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दीपक बंसल एवं अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्रीमती प्रीति सिंह, अन्य न्यायाधीश निवेश जैसवाल, देवेश उपाध्याय, स्वाति जैसवाल, श्रीमती सपना पोर्ते, कृतिका सिंह, संदीप पाटिल, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, एसडीएम आरएस बघेल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, रेंजर एलएल यादव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरविन्द गोयल, सचिव पारस जैन, संतोष गुरयानी, विजय दुबे, टीनू शुक्ला, रोटरी अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव दीपक अग्रवाल, अवतार सिंह सोखी, दीपक जैन, ललित अग्रवाल, मेघराज राठी, प्रताप सिंह सोखी, रितेश माहेश्वरी, संदीप खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल, केके तिवारी, प्रमोद बावेजा, सुनील दरड़ा ,अशोक अग्रवाल, नवनीत कोहली, देवेंद्र गोयल, एवं न्यायलयीन स्टाफ मौजूद था। रोटरी क्लब के सदस्यों ने न्यायालय परिसर में लगाए पौधों की देखभाल के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्क को रोटरी क्लब इटारसी के सौजन्य से विकसित न्याय पार्क नाम दिया जा सकता है।

error: Content is protected !!