पंदह सौ लाख से बनेंगे पुलिस और एनजीओ आवास

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एमजीएम कालेज के पास और पुलिस थाने के पीछे 1576 लाख रुपए की लागत से 96 पुलिस आरक्षक आवास और 24 एनजीओ आवास का निर्माण किया जाएगा। आज पुलिस अधिकारियों ने पुलिस थाने के पीछे निर्माण के शुभारंभ के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एसडीओपी उमेश द्विवेदी, डीएसपी रेल अजय सेंगर और टीआई विक्रम रजक मौजूद थे।

hbad20918 2
पुलिस हाउसिंग द्वारा बनाए जा रहे इन आवासों में एनजीओ आवास कार्य की लागत 350 लाख रुपए है जबकि 96 आरक्षक आवास 1226 लाख रुपए से बनाए जाएंगे। एनजीओ आवास में एक ड्राइंग रूम 200 वर्गफुट का होगा, एक बेडरूम 132 वर्गफुट, एक बैडरूम लेटबाथ सहित 126 वर्ग फुट, 172 वर्गफुट किचिन, दो बालकनी 40 वर्गफुट, एक कामन लेटबाथ 32 वर्गफुट, एक अटैच लेटबाथ 32 वर्गफुट, एक वाश एरिया 36 वर्गफुट रहेगा। कुल एक फ्लेट 720 वर्गफुट का रहेगा।
इसी तरह से 1226 लाख की लागत से बन रहे 96 आरक्षक आवासों में एक ड्राइंग रूम 143 वर्गफुट, दो बेडरूम 100 वर्गफुट, एक किचन 56 वर्गफुट, एक बालकनी 30 वर्गफुट, एक लेटबाथ 63 वर्गफुट, एक वाश एरिया 18 वर्गफुट सहित कुल एरिया 600 वर्गफुट का रहेगा।
Sai Krishna1

gold20918

error: Content is protected !!