इटारसी। अयोध्या मामले के बाद जांच में पुलिस ने रविवार को ईदगाह मोहल्ला निवासी पटाखा कारोबारी कमल जैन के घर में रखे करीब 50 हजार स्र्पए के पटाखे बरामद किए थे, इस मामले में पुलिस ने आरोपी
प्रकाश पुत्र कमल जैन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सोनम डिडोरे के अनुसार जब्त पटाखे 50 हजार स्र्पए कीमत के हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अड़ीबाजी कर धमकाया
सिटी पुलिस ने सुुनील पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी गरीबी लाइन की रिपोर्ट पर आरोपित पवन गोस्वामी एवं अन्य दो साथियों पर मारपीट कर अड़ीबाजी करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने शराब के पैसों की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी दी।
पति के खिलाफ मामला दर्ज
पथरोटा पुलिस ने भट्टी निवासी नीतू पत्नी भूपेन्द्र मेहतो की रिपोर्ट पर पति भूपेन्द्र पुत्र रामदास मेहतो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत
केसला थाने के ग्राम रतिबंदर के सामने नेशनल हाईवे पर रविवार रात 8 बजे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दी, हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रैसलपाठा निवासी जयपाल पुत्र मीनाराम उइके एवं बृजपाल पुत्र मेलाराम उइके बाइक से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बृजपाल की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं जयपाल को चोट पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।