होशंगाबाद। जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में परीवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक एवं उप निरीक्षकों के जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण की रेंज स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा का आयोजन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होशंगाबाद आशुतोष राय ने किया। इस अवसर पर एसपी एमएल छारी, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीओपी मोहन सारवान, डीएसपी लोकेन्द्र सिंह, नीतेश पटेल, रवि वास्कले एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन और हरदा में वर्तमान में प्रशिक्षणरत दो डीएसपी, 22 सब इंस्पेक्टर भी उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्राप्त किये जा रहे जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। साथ ही सीसीटीएनएस, महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अपराधों के अनुसंधान, सूचना के अधिकार की जानकारी प्रदान की गई। एडिशनल एसपी ने प्रशिक्षुओं को अनुशासित रहकर स्वस्थ एवं मेहनत से कार्य करने की समझाई दी। उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम, महिलाओं से संबंधित अपराधों के अनुसंधान एवं सीसीटीएनएस की जानकारी भी प्रदान की।