इटारसी। धीरे-धीरे गर्मी की शुरूआत हो रही है। प्रतिवर्ष की भांति जलसंकट के हालात भी बनेंगे। शहर के छठवीं लाइन में पाइप लाइन फूट जाने से जलप्रदाय के समय पानी रोज बर्बाद होता देखा जा रहा है, लेकिन शायद नगर पालिका को इसकी जानकारी नहीं है।
स्थानीय छठवीं लाइन में नपा के नलों के लिए बिछाई पाइप लाइन को डाले हुए कई साल हो चुके हैं। ऐसी स्थिति जब तक पुरानी पाइप लाइन दबने से फूट जाती है। नगर पालिका कार्यालय की जल शाखा को समय रहते इस पाइप लाइन में सुधार कार्य कराना चाहिए जिससे कि पानी की बर्बादी को शीघ्र रोका जा सके। क्योंकि आगामी आने वाले समय में भीषण गर्मी के मौसम में जलसंकट के हालात उत्पन्न हो जाते हैं औरशहर के कई क्षेत्रों में नपा को टैंकरों से भेजकर पानी की आपूर्ति करानी पड़ती है।