इटारसी। एसपी डॉ.गुरुकरन सिंह (SP Dr.Gurukaran Singh) ने जिले के विभिन्न थानों से 38 प्रधान आरक्षक और कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को एक ही थाना में 4 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के फलस्वरूप अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया है।
स्थानांतरण सूची के अनुसार कार्यवाहक प्रधान आरक्षक शोभा धुर्वे को विशेष किशोर पुलिस इकाई इटारसी से थाना रामपुर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुनील कुमार चौधरी को इटारसी से पिपरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोज कुमार यादव, थाना कोतवाली से थाना बाबई, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संदीप कुमार अजनेरिया को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामसेवक चौरे को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह चौहान को कोतवाली नर्मदापुरम से पचमढ़ी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रूप सिंह अश्वारे को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नंदकिशोर अहिरवार को थाना सोहागपुर से थाना सिवनी मालवा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेश गिरी को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना डोलरिया, प्रधान आरक्षक हरिनारायण राजपूत को पुलिस चौकी यातायात इटारसी से थाना यातायात नर्मदापुरम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मेहरबान सिंह परिहार को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना शिवपुर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना बाबई, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भूपेश मिश्रा को थाना इटारसी से थाना पिपरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेमंत कुमार तिवारी को थाना इटारसी से थाना सोहागपुर, प्रधान आरक्षक पूनम चौधरी केसला से पिपरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक तुलसीराम बिन्डैया पथरोटा से कोतवाली नर्मदापुरम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक चेतन मालवीय केसला से कोतवाली नर्मदापुरम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संदीप कुमार पटेल को पथरोटा से डोलरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक युयुत्स यादव को इटारसी से केसला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सतीश जाधव इटारसी चौकी यातायात से थाना यातायात नर्मदापुरम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनंत शंकर तिवारी थाना इटारसी से पथरोटा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अजय कुमार दीक्षित शिवपुर से कोतवाली नर्मदापुरम, प्रधान आरक्षक बसोड़ीलाल विन्जोलिया पिपरिया से सोहागपुर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेमंत चौधरी को थाना स्टेशन रोड पिपरिया से थाना देहात नर्मदापुुुरम, कपिल कौशल कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को शिवपुर से केसला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह तेकाम को कोतवाली नर्मदापुरम से पिपरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिनेश कटारे कोतवाली नर्मदापुरम से थाना इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनिता चौहान को थाना अजाक नर्मदापुरम से थाना इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार उईके को पुलिस चौकी नयायार्ड इटारसी से थाना कोतवाली नर्मदापुरम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र्र प्रताप सिंह को इटारसी से शिवपुर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रीतम बाबरिया थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना पिपरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश अहिरवार को कोतवाली नर्मदापुरम से इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बृजेश कुमार दुबे देहात नर्मदापुरम से थाना तवानगर, प्रधान आरक्षक महेश कुमार यादव थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना देहात नर्मदापुरम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा थाना देहात नर्मदापुरम से थाना इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हजारीलाल बिन्डैया को थाना देहात नर्मदापुरम से पुलिस चौकी यातायात इटारसी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कैलाश चंद्र कीर को कोतवाली नर्मदापुरम से थाना बाबई और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बसंत नागरे को थाना यातायात नर्मदापुरम से पुलिस चौकी यातायात पिपरिया स्थानांतरित किया है।