होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के निर्देशन और अतिरिक्त के मार्गदर्शन में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली होशंगाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निक्की ठाकुर निवासी जोशीपुर(बुधनी) जोशीपुर घाट तरफ से एक नाव में अवैध शराब लेकर कोरी घाट की तरफ नाव लेकर आया है तथा अवैध शराब को उतरवाने की तैयारी में है।
सूचना पर तत्काल एएसआई शहज़ाद खान, प्रधान आरक्षक मनोज, गोपाल पाल, आरक्षक प्रीतम, महेंद्र टेकाम ने सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु पहुंचे। कोरीघाट की तरफ पहुंचते ही नाव पर बैठा निक्की ठाकुर पुलिस को देखकर नाव से कूदकर भाग गया। पुलिस स्टाफ ने गवाहों के समक्ष नाव चेक करने पर उसमें 12 पेटी कुल 600 क्वार्टर (108 लीटर) कीमती 30000 (तीस हज़ार रुपये) की अवैध देशी प्लेन शराब मिली। अवैध शराब को आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किया तथा आरोपी निक्की ठाकुर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी निक्की ग्राम जोशीपुर, बुधनी जिला सीहोर की तलाश की जा रही है ।