इटारसी। 2 अक्टूबर तक प्रदेश को पॉलिथिन मुक्त करना है, इटारसी में भी पुन: पॉलिथिन के उपयोग की सूचनाएं मिल रही हैं, अत: फिर इसके खिलाफ अभियान चलाएं और जिनके पास पॉलिथिन मिलती हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। सभी कर्मचारी समय से कार्यालय आएं और लंच पीरियड के बाद लंबे समय तक बाहर न रहें। पेंडिंग कार्य समयसीमा में निबटाएं। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश आज शाम यहां नगर पालिका कार्यालय में सीएमओ ने एक बैठक लेकर विभाग प्रमुखों को दिए।
सीएमओ संजय दीक्षित ने कहा कि सभी शाखाओं के कर्मचारी समय के पाबंद हों, यह सुनिश्चित किया जाए। राजस्व और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर तक पॉलिथिन का उपयोग पूरी तरह से खत्म हो जाए, यह शासन की मंशा है, अत: अधिकारी बाजार में अभियान चलाकर उन लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो प्रतिबंध को बावजूद पॉलिथिन का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्वच्छता सर्वे 2018 के तहत 4 जनवरी से प्रारंभ होना है, इस तरह गंभीरता से ध्यान देते हुए सफाई का विशेष अभियान चलाएं।
सीएमओ ने कहा कि इन दिनों मौसमी रोगों का दौर है, गंदगी से कई प्रकार के रोग पनपते हैं, अत: सफाई का विशेष ध्यान रखें और नालियों, गलियों में कीटनाशक और पावडर का छिड़काव तेजी से कराएं ताकि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों के आसपास, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, बस स्टैंड क्षेत्र में छिड़काव का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। अवर्षा के कारण जलसंकट की स्थिति को देखते हुए जल विभाग के अधिकारियों से जलप्रदाय की आपात योजना बनाने तथा आसपास के जलस्रोतों पर स्टापडेम तैयार करने की योजना बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।