इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत एक युवक ने रविवार को सुबह फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस ने जाकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। युवक ने फांसी क्यों लगायी इसका कारण अभी अज्ञात है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथरोटा के नयाखेड़ा मोहल्ला निवासी महेश पिता गणेशराम केवट 54 वर्ष ने जानकारी दी है कि उसके बेटे जितेन्द्र केवट 24 वर्ष ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।