होशंगाबाद। आज शहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजीव जी की पुण्यतिथि मनाई । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर इस बार कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी के चलते फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में मनाई। साथ ही कार्यालय में भी दीप प्रज्वलित कर नियमो का पालन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश सचिव रोहन जैन, पूर्व सेवा दल नगर अध्यक्ष राकेश रघुवंशी, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, अफरीद खान, पीयूष जैन, माधव दुबे, विकास और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।