इटारसी। संगीत नाटक अकादमी नयीदिल्ली के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद इटारसी के सहयोग से पिछले वर्ष आयोजित देशज 2019 (Desaj 2019) के आयोजन की वीडियो रिकार्डिंग (video recording) इस कोरोना (corona) काल में फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब (youtube) के माध्यम से दिखाई जा रही है। यह प्रसारण 7 अगस्त से प्रारंभ हो गया है और 14 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 11:30 से 1 बजे तक किया जा रहा है।
पहले दिन के देशज को अभी तक 2100 से अधिक लोगों ने फेसबुक पर देख लिया है और दूसरे दिन के देशज को 2900 से अधिक दर्शकों ने देखा है। इसी तरह से यू-ट्यूब पर पहले दिन देशज को 287 और दूसरे दिन 76 दर्शक मिले। यह संख्या प्रति घंटे बढ़ती जा रही है।