बंद : खुले रहे बाजार, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस, दिनभर घूमे अफसर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोशल मीडिया पर बंद की घोषणा के बावजूद आज बाजार खुले रहे। बंद के लिए कोई संगठन भी आगे नहीं आया। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम कर रखे थे। इटारसी और आसपास के पांचों थानों का बल, पुलिस लाइन होशंगाबाद, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वन विभाग, रक्षा समिति के सदस्य, राजस्व विभाग, ग्राम कोटवार की भी आज शांति व्यवस्था के लिए तैनाती की गई थी। शहर के चप्पे-चप्पे पर इनकी तैनाती रही।
आला अफसरों के नेतृत्व में मोबाइल पार्टी लगातार गश्त करती रही तो एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी अपने-अपने वाहनों में शहर के मार्गों पर लगातार सायरन बजाते फ्लैग मार्च करते रहे। पुलिस ने पहले ही शांति समिति की बैठक लेकर आश्वस्त कर दिया था कि बंद जैसे किसी आयोजन से भयभीत होने की जरूरत नहीं, पुलिस पूरी तरह से नागरिकों के साथ है। यह भी कहा था कि बंद करने वाले पहले अनुमति लें। कल शाम तक कोई अनुमति लेने नहीं आया, तभी आभास हो गया था कि शहर बंद के समर्थन में कतई नहीं है।

सुबह से ही संभाल लिया था मोर्चा
सोशल मीडिया पर बंद संबंधी चल रहीं पोस्ट के बाद संभावित बंद को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंगलवार सुबह 6 बजे से ही हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया। संवेदनशील इलाकों में मोबाइल वैन लगातार गश्त करती रही। हालांकि किसी भी संगठन ने बंद का अधिकृत आह्वान नहीं किया है और न ही प्रशासन को सूचना दी गई है। बावजूद इसके पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता कर लिए थे ताकि 2 अप्रैल को देशभर में हुई हिंसक वारदातों की पुनरावृत्ति न हो।

देर से खोली बाजार में दुकानें
आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखकर कुछ व्यापारियों ने तो निर्धारित समय पर अपनी दुकानें खोलीं, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा बाजार की ज्यादातर दुकानें देरी से खुली। व्यापारियों ने पहले स्थितियों का जायजा लिया फिर दुकानें खोली। स्कूलों में जोखिम से बचने कल ही अवकाश घोषित कर दिया था। लेकिन बाजार में सुबह से स्थिति सामान्य बनी थी। इधर, प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, धरना प्रदर्शन, रैली के विरुद्ध धारा 144 लागू की है। सोशल मीडिया में विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

अफसरों ने लिया शहर का जायजा
पुलिस और प्रशासन शहर की सुरक्षा को लेकर संभावित बंद की पूर्व संध्या से ही सक्रिय हो गया था। एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी अनिल शर्मा, तहसीलदार रितु भार्गव, ऋषि मौर्य, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा के साथ दर्जनों गाडिय़ां शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते दौड़ती रही। सुबह होते ही अफसर शहर की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो गए टीआई विक्रम रजक ने भी अन्य पुलिस अफसरों के साथ शहर में लगातार भ्रमण किया। अफसरों ने मुख्य बाजार सहित चौराहों पर स्थितियों को जांचा। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।

इनका कहना है…!
दिन शांतिपूर्वक निकल गया। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पांचों थानों का बल, होशंगाबाद लाइन के अलावा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी पुलिस बल बुलाया था। इसके अलावा राजस्व और वन विभाग के कर्मचारी, सुरक्षा समिति के सदस्यों ने व्यवस्था बनाने में योगदान दिया है।
अनिल शर्मा, एसडीओपी

error: Content is protected !!