इटारसी। बच्चों को कुपोषण से बचाने, आंगनवाडिय़ों के माध्यम से कई प्रकार के पोषण आहार विभिन्न रूपों में दिये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में बुधवार को पोषण प्रसाद के तौर पर आयरन और विटामिन की खुराक दी गई।
आंगनवाड़ी केन्द्र 67 एवं 107 में बुधवार को किशोरी बालिका, गर्भवती और अन्य महिलाओं को पोषण प्रसाद के रूप में आयरन एवं विटामिन युक्त सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अटल बाल पालक मुमताज बी, अनिता सैनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता मैथिल, आरती बानखेड़े, सरला मेहरा ने पोषण प्रसाद वितरित किया और स्वास्थ्य संबंधी समझाइश दी गई।