इटारसी। पुलिस ने शनिवार को अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी मात्र में शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में दस के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ नई गरीबी लाइन, नाला मोहल्ला, सूरजगंज क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने माइकल का बगीचा के पीछे से दीपक पिता लक्ष्मी नारायण 35 वर्ष के कब्जे से तीन लीटर शराब जब्त की। ग्वालबाबा के पास से माया पति गुड्डू सिंह कुचबंदिया 35 वर्ष से पांच लीटर, नई गरीबी लाइन में महेश पिता राजू कहार 38 वर्ष से पांच लीटर, बांस डिपो सूरजगंज के पीछे से लीलाबाई पति बबलू 40 वर्ष निवासी सूरजगंज के तीन लीटर, कुसुम बाई पति सोहनलाल कुचबंदिया 32 वर्ष निवासी सूरजगंज से बांस डिपो के पीछे से 3 लीटर, रैदासनगर नई गरीबी लाइन से बंटी पिता रामदुलारे कुचबंदिया से तीन लीटर, सीमा पति रजा कुचबंदिया से तीन लीटर, जितेन्द्र पिता रामदुलारे कुचबंदिया से तीन लीटर, हेमंत पिता फूलचंद बरगले निवासी जाटव मोहल्ला से तीन लीटर, रैदास नगर नई गरीबी लाइन में चंदन पिता संतोष विश्वास से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।