इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बापू प्रवास स्मृति कक्ष सेठ लखमीचंद गोठी धर्मशाला परिवार की ओर से श्रद्दांजलि सभा का आयोजन धर्मशाला परिसर में किया गया।
जिसमें वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करण सिंह तोमर, गांधीवादी विचारक समीरमल गोठी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, पूर्व गृहराज्य मंत्री विजय दुबे काकू भाई, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, वरिष्ठ नागरिक मंच के घनश्याम दास मित्तल, ज्ञानेंद्र पांडे, अशोक सक्सेना, डॉ के सी साहू, एसडीओपी उमेश द्विवेदी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर बापू प्रवास स्मृति कक्ष की ओर से सुधीर गोठी एवं सुनील वाजपेयी ने बताया कि आज मोहनदास से महात्मा गांधी चलचित्र की प्रस्तुति की जा रही है तथा भविष्य में भी गांधी दर्शन से संबंधित विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर के श्रीमती रजनी सोलंकी, साधना दुबे सहगल, राजकुमार उपाध्याय केलू, बाबू चौधरी, अशोक जैन, अशोक शर्मा, चंद्रकांत अग्रवाल, मिलिंद रोंगे, अजीज़ हुसैन सैफी, विनीत चौकसे, आलोक शुक्ल, ब्रजमोहन सोलंकी, जम्मूसिंह उप्पल, दिनेश थापक, प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।