बारिश के लिए महिलाएं कर रहीं भजन-कीर्तन

इटारसी। बारिश नहीं होने से परेशान लोग मंदिरों में भगवान को मनाने के कई जतन कर रहे हैं। महिलाएं मंदिरों में भजन कर रही हैं। नाला मोहल्ला में भी महिलाएं रामसत्ता कर भगवान को मनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।
धरती प्यासी है और उसकी प्यास बुझाने वाले बादल आसमान से नदारद। गर्मी और उमस ने मानव जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करना शुरु कर दिया है। लगभग सूखे जैसे स्थिति बनने से चिंतित आमजन अब केवल ऊपरवाले को याद कर किसी ने किसी तरह से पानी गिराने की जुगत में लगा है। महिलाएं मंदिर में भजन करके भगवान को बारिश के लिए मना रही हैं। वार्ड 25 नाला मोहल्ला में माता मंदिर के सामने बीच सड़क पर महिलाओं ने टेंट लगाकर 24 घंटे की अखंड रामसत्ता प्रारंभ की है। इसमें आसपास की सैंकड़ों महिलाएं ढोल-मंजीरे लेकर नाच-नाचकर भजन गा रही हैं। महिलाएं इंद्रदेव से प्रार्थना कर रही हैं कि वे इतनी बारिश कर दें कि पेयजल की समस्या हल हो जाए और सूर्य नारायण से प्रार्थना कर रही हैं कि तेज गर्मी से राहत मिल जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!