इटारसी। शाम को तेज हवा के बाद रात 8:30 बजे से आसमान पर बिजली चमकना शुरु हुई तथा रात करीब 10 बजे से बारिश प्रारंभ हो गयी। मौसम विभाग ने अपने दोपहर के बुलेटिन में आज होशंगाबाद संभाग के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा से तेज हवा और अल्पकालिक ओलावृष्टि की संभावना जतायी थी।
मौसम विभाग का अनुमान सटीक रहा और शाम करीब सवा छह बजे से तेज धूलभरी हवाएं चलना प्रारंभ हो गयी थीं। तेज हवा के साथ ही बिजली गुल हो गयी जो करीब 7:30 बजे आयी। रात 10 बजे के बाद बौछारें प्रारंभ हुईं जो गरज-चमक के साथ अब भी जारी है।