बीएसएनएल का फ्री सिम मेला शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा फ्री सिम मेले के आयोजन किए जा रहे हैं। अभी 6,7 एवं 8 सितंबर को एमजीएम कालेज के पास मेला लगाया जा रहा है। ये मेले तीन-तीन दिन के लिए चार बार अलग-अलग स्थानों पर लेगेंगे। एसडीओ टेलीफोन जेपी ठाकुर ने बताया ने किया पहला तीन दिवसीय मेला एमजीएम कालेज के पास आ से प्रारंभ हुआ जो 8 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद 13 से 15 सितंबर तक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पुरानी इटारसी के पास, 20, 21 एवं 22 सितंबर तक रेस्ट हाउस के पास फ्री सिम मेला लगाया जाएगा। इसके बाद एमजीएम कालेज के पास पुन: 27 से 29 सितंबर तक मेला लगेगा। श्री ठाकुर ने बताया कि सिम प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को अपनी एक पासपोर्ट साइज का फोटो और आधार कार्ड लाना होगा। इसके अलावा मेले में उपभोक्ताओं को कंपनी की स्कीम एवं प्लान की जानकारी भी दी जाएगी।

error: Content is protected !!