बेटी के साथ अब मां को बचाने का संकल्प

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग भी अब नर्मदा को बचाने आगे आ रहा है। बेटी बचाओ के नारे के साथ इस नर्मदा जयंती पर विभाग नर्मदा को बचाने का संकल्प ले रहा है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही अब नर्मदा और बेटी बचाओ का संकल्प लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने मां को बचाने का जिम्मा भी ले लिया है। महिला बाल विकास के डीपीओ के अनुसार नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने का काम भी प्रारंभ किया जा रहा है ताकि नर्मदा को प्रदूषण से बचाकर उसके अस्तित्व के खतरे का टाला जा सके। इस वर्ष विभाग की थीम में नर्मदा और बेटी बचाओ का नारा जुड़ गया है। नर्मदा जयंती आयोजन स्थल सेठानी घाट पर विभाग ने एक बैनर लगाकर यह संदेश देने का प्रयास किया है।
नर्मदा जयंती मंगलवार को मनायी जाएगी। सोमवार को सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती आयोजन की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। सेठानी घाट को रंगीन बनाया जा रहा है तो जलमंच बनाने की तैयारी भी चल रही है। आज नर्मदा जयंती आयोजन के अंतर्गत स्कूल और कॉलेज के बच्चों के बीच रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मंगलवार को जल मंच से नर्मदा जयंती का आयोजन होगा और जिलेभर से पहुंचने वाले श्रद्धालु नर्मदा के विभिन्न घाटों से दीपदान करके नर्मदा के पावन जल में आकाशगंगा जैसा दृश्य बना देंगे।

hbad11219 1

नर्मदा पूजन से हुई पर्व की शुरुआत
नर्मदा जयंती महोत्सव का सोमवार को प्रात: 9 बजे मंगलाचरण के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें प्रात: 9 बजे मंगलाचरण पूजा अर्चन एवं सुवाणी संस्था ने भजनांजलि तथा प्रात:9.30 इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला एवं मेंहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। शाम 7 बजे मां नर्मदा आरती समिति ने मां नर्मदा की आरती की। 12 फरवरी मंगलवार नर्मदा जयंती महोत्सव के दूसरे दिन दोपहर 3.30 बजे से शोभायात्रा मोरछली चौक से सेठानी घाट तथा शाम 6 बजे जल मंच से विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां नर्मदा का अभिषेक एवं महाआरती तथा 8 बजे प्रसन्न राव मुंबई द्वारा भजन संध्या का आयोजन सेठानी घाट पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री होशंगाबाद पीसी शर्मा रहेंगे। अध्यक्षता डॉ. सीतासरण शर्मा करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरताज सिंह, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, विजय दुबे काकूभाई, अंबिका शुक्ला, ओम रघुवंशी, सुरेश राय, अर्जुन पलिया, सविता दीवान शर्मा, कपिल फौजदार, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, राजेश तिवारी, रमेश बामन की उपस्थिति में होगा।
मां नर्मदा जयंती महोत्सव समिति एवं नगर पालिका परिषद होशंगाबाद के आज के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल, पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, सविता दीवान शर्मा, कपिल फौजदार, राजकुमार खंडेलवाल, राकेश फौजदार, अजय रतनानी, जितेन्द्र तिवारी, प्रेम नारायण राजौरिया, कुलदीप राठौर, मनीष परदेशी, रोहन जैन, बीनू बुधोलिया, आरती खंडेलवाल, आरती शर्मा, पं. गोपाल प्रसाद खड्डर, उदित द्विवेदी, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता, रमेश वर्मा, सुरवाणी संस्था के विनोद दुबे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!