इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर के भक्त आज काफी खुश थे, शाम के बाद से उनके मन में भगवान के साथ होली खेलने की ललक थी। मंदिर समिति ने भक्तों के लिए फूलों की होली का इंतजाम किया था। अवसर था रंगपंचमी का और राधा-कृष्ण भी होली खेलने आए थे। राधा-कृष्ण के रूप में बच्चे भक्तों के आकर्षण का केन्द्र थे। भक्त उन पर फूल बरसा रहे थे और पूरा दृश्य दर्शनीय था।
ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर खेली गई फूलों की होली भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र रही। शाम से ही भगवान के साथ फूलों से होली खेलने के लिए भक्त लालायित थे। हनुमानधान में फूलों की होली खेलने के लिए इटारसी, होशंगाबाद, रैसलपुर, केसला के विभिन्न बागीचों से फूल मंगाए गए थे। ये सभी फूल भक्तों के सौजन्य से ही आए थे। यहां राधा-कृष्ण की झांकी बनायी और हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी पहुंचे थे भगवान संग होली खेलने। भक्तों में होली खेलने को लेकर काफी उत्साह था।