इटारसी। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रूफ रेंज काला आखर-चार टेकरा स्थित सीपीई गेट स्थित कार्य क्षेत्र में उनके निवास कक्ष रूम पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू ने रेंज के नायक राजेश कुमार, लांस नायक जालम सिंह, सिपाही अनिल, सिपाही एसबी राई को मिठाई खिलाई व फूल-माला और श्री फल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विनय व्यास, आरके उदयपुर, डॉ जगदीश सरदाना, गुड्डा ठाकुर, मोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विवेक राठौर व अन्य कार्यकता मौजूद थे।