भाजपा सरकार (BJP GOVERNMENT) के सौ दिन विषय पर संगोष्ठी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा ‘भाजपा सरकार के सफल सौ दिन विषय पर केंद्रित संगोष्ठियों का आयोजन प्रत्येक जिले में निर्धारित स्थानों पर करना तय हुआ है। इस विषय को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 15,16,17 में क्षेत्र की संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता पीयूष शर्मा( Piyush Sharma), भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने सविस्तार विषय विषय पर जानकारी प्रदान की। प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (CM of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 100 दिनों में हमारी सरकार ने फसल बीमा योजना का 2200 करोड़ प्रीमियम जमा किया जिससे 15 लाख किसानों को 2990 करोड़ का लाभ हुआ। गेहूं खरीदी में ऑलटाइम नंबर वन रिकार्ड बना है। सरकार ने मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, नौजवानों के हित में योजनाएं बनाकर काम शुरू कर दिया है। कोरोना संकट काल में मध्यप्रदेश में वायरस से संक्रमित मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बहुत अच्छी है, यह शिवराज(Shivraj Govermnent) के नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)जिले के बीस मंडलों में प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर सौ स्थानों पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर नागरिकों के बीच में चर्चा 6 जुलाई से 10 जुलाई तक 100 कार्यक्रम आयोजित कर रही है। संगोष्ठी के जिला सह प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल(kalpesh Agrawal), मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन(Dr. Neeraj jain), पूर्व पार्षद भरत वर्मा (Bharat Verma), पूर्व अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर, दीपक आठोत्रा सहित वार्डों के सभी बूथ अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, व्यापारी, कृषक, युवा, आम नागरिक सहभागी बने। कार्यक्रम में आभार राहुल चौरे (Rahul Chourey) युवा मोर्चा अध्यक्ष ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!