इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सेन्टर फार हयुमन वेलफयर मंगला रिसर्च सोसायटी द्वारा सूरजगंज स्थित कार्यालय में महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित एवं प्रेरित करने के लिए महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर चुकी महिलाओं को पुष्प गुच्छ देकर समानित भी किया।
इस अवसर स्वरोजगार स्थापित कर चुकी महिलाओं ने अपने अनुभव बताये कि किस तरह उन्होंने छोटे स्तर पर बगैर लोन लिए अपना काम प्रारंभ किया और परिवार को आर्थिक सहयोग दिया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्रीमति मंगला मंजारिया, सचिव अजय मंजारिया, आराधना मंजारिया, संजूलता तिवारी, अल्पना यादव, पूजा साहू, सलोनी बागड़, पूजा नामदेव, अंजलि जैन एवं अन्य प्रतिभागी, सदस्यगण उपस्थित थे।
हिमांशी नारी कल्याण समिति ने किया समानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर हिमांशी नारी कल्याण समिति द्वारा आत्मनिर्भर महिलाओं को समानित करने का कार्यक्रम संस्था कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा उन महिलाओं का समान किया गया जो पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है, साथ ही दूसरी महिलाओं को भी आगे बढऩे की लिए प्रोत्साहित कर रही है। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सुनीता ठाकुर, सचिव हरिओम कुशवाहा, बेबी दुबे, रीता चौहान, लता मालवीय, मीना यादव आदि उपस्थित थे।