इटारसी। आज ग्राम पंचायत भट्टी में मंगल भवन के लिए सीमांकन कार्य किया गया। राजस्व विभाग ने वर्षों से रुके मंगल भवन के लिए सीमांकन कार्य कराया। उच्च अधिकारियों के द्वारा ले-आउट भी करा दिया गया है।
बताया जाता है कि कल से ग्राम पंचायत भट्टी के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। शुक्रवार को जनपद सदस्य सुनील चौधरी के नेतृत्व एवं ग्राम पंचायत भट्टी सरपंच मंटू लाल मर्सकोले सभी की उपस्थिति में सीमांकन कार्य किया। ग्राम पंचायत के द्वारा कई वर्षों से इस मंगल भवन के कार्य के लिए तहसीलदार स्तर पर कई बार प्रयास किए गए जो आज सफल हो पाया है, सभी उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।