मंदिर समिति करेगी अति जरूरतमंदों की मदद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश एवं राम जानकी मंदिर समिति ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को लेकर अति जरूरतमंद व्यक्तियों एवं परिवारों को किराना सामग्री देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कलेक्टर, पंजीयक लोक न्यास एवं एसडीएम इटारसी को पत्र भेजा गया है। उनकी स्वीकृति की प्रत्याशा में यह कार्य किया जाएगा।
समिति द्वारा इसके साथ ही प्रधानमंत्री केयर फंड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष, दोनों में 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि भी मन्दिर समिति द्वारा भेजी जाएगी। आगामी समय में दोनों ही कार्यों में राशि ओर बढ़ाये जाने का निर्णय भी लिया जा सकता है। मंगलवार को इस आशय की जानकारी समिति के द्वारा पत्रकारों को दी। इसी तरह श्री रामचन्द्र कृष्ण चन्द्र दतात्रेय हनुमान मंदिर सोमवारा बाजार पुरानी इटारसी के द्वारा भी 50 हजार रुपये का किराना एवं राशन अति जरूरतमंद व्यक्तियों को पुरानी इटारसी क्षेत्र में वितरित किया जाएगा। इसकी जानकारी भी पंजीयक कलेक्टर एवं एसडीएम को दे दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!