इटारसी। लॉक डाउन की अवधि में मनुष्य के साथ मवेशियों के भी भोजन पानी की व्यवस्था गड़बड़ा रही है। ऐसे में सामाजिक संगठन सेवा के लिए सामने आ रहे हैं। पूर्व सैनिकों के संगठन ने गौ सेवा की ओर कदम बढ़ाये हैं। इसके लिए सीमेंट की बनी टंकी रखकर गौधन को पेयजल का इंतजाम किया जा रहा है। संस्था के सदस्य कमलेश गौर ने बताया कि शहर में और कोई भी नागरिक चाहेगा तो संगठन पानी का यह पात्र उपलब्ध करायेंगे। बस शर्त यह रहेगी कि उसकी देखरेख और पानी भरने की जिम्मेदारी उस नागरिक को लेना होगी। आज वार्ड क्रमांक 3 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में स्वयं श्री गौर के घर के सामने एक पात्र स्थापित किया गया है।