महाशिवरात्रि पर्व मेला हेतु बैठक हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तिलक सिंदूर महाशिवरात्रि पर्व मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। एसडीएम वंदना जाट द्वारा कार्यालय मे सभी विभाग के अधिकारी की बैठक की गई। जिसमें आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे अध्यक्ष बलदेव तेकाम एवं बम बम यज्ञ समिति विनय चौधरी रामकृष्ण चौधरी एवं निर्माण समिति मुन्ना वर्मा हरि किशोर मेहतो भट्टी समिति ने उपस्थिति दी। एसडीओपी उमेश द्विवेदी, पथरोटा थाना प्रभारी बी एस घुरैया, नायब तहसीलदार एन पी शर्मा ने कहा है कि मेला को सभी लोगों को मिलकर विविध रूप से मेला का संचालन करना है। तिलक सिंदूर बिजली की समस्या, रोड खराब होने के कारण एसडीएम द्वारा खुद मौके पर जाकर 23 फरवरी को बैठक ली जाएगी जिसमें सभी विभाग के अधिकारी को अपने अपने कार्य एवं जबाबदारी दी जाएगी। जमानी रोड से सिर्फ श्रद्धालु तिलक सिंदूर जाने की रास्ता और दर्शन मेले से वापस आने की रास्ता तिलक सिंदूर से खटामा होते हुए तीखड मुख्य मार्ग पहुंचेगी। खटामा से अमाडा के बीच कच्ची सड़क को ठीक करने की बात कही जिसमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

error: Content is protected !!