इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिला सह संयोजक मनोज मालवीय को वन विभाग में अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। उनका नियुक्ति पत्र जिला के सांसद प्रतिनिधियों दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, शिवकिशोर रावत, उमेश पटेल, राजा तिवारी, यज्ञदत्त गौर, जयकिशोर चौधरी, गोलू मालवीय, मनीष परसाई, दीपक महला सहित अनेक शुभ चिंतकों ने बधाई देकर सांसद का आभार व्यक्त किया गया है।