इटारसी। खेड़ा स्थित बंगाली कॉलोनी में दुर्गा मंदिर के पास चल रही थी मीट शॉप को तहसीलदार ने हटवाकर सामान जब्त कर लिया। महिलाओं की शिकायत पर नायब तहसीलदार कदीर खान ने मौके से दुकान हटवाकर पिंजरे और मुर्गे बरामद किए। शिकायत पर रूपचंद्र यादव की चिकन शॉप पर कार्रवाई की गई।