मुख्यमंत्री कन्या विवाह : पंद्रह जोड़ों ने साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया

इटारसी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह उत्सव में विभिन्न स्थानों से आए पंद्रह जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। मंत्रोचार के साथ सभी जोड़ों ने सात फेरे लेकर सात वचन निभाने का वादा एकदूसरे से किया। इससे पूर्व न्यास कालोनी स्थित साईं मंदिर से समस्त दूल्हों की बारात निकाली गई।
नगरपालिका द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सभापति जसबीर सिंह छाबड़ा, राकेश जाधव, महेन्द्र चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता, राजकुमार यादव, कुलदीप रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, पार्षद गीता पटेल, अनवर अली, अंत्योदय समिति के अशोक लाटा सहित हजारों लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने समस्त वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से हजारों कन्याओं के विवाह हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई परिवारों को जीवन दिया है। जन्म के वक्त बच्ची के लालन पालन की जिम्मेदारी, पढ़ाई और फिर विवाह की जिम्मेदारी भी सरकार ने उठायी है। यह ऐसी सरकार है जो सभी की चिंता कर रही है। उन्होंने वर-वधुओं को सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जोड़ों को उपहार सामग्री प्रदान की गई।

it250618 3
ये जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
अनुसुईया मेहरा तरौनकलॉ-अनिल कुमार डेहरिया लहारपुर बाग मुगलिया, मोनिका कहार इटारसी- हरिओम कहार बैंगनिया, लक्ष्मी धुर्वे लोधरीखुर्द-शैतान सिंह सल्लाम मुर्राहा, अंजना मालवीय गोकुलधाम कालोनी-दीपेश शर्मा देवकी नगर, अनिता कीर शाहपुर-धर्मेन्द्र दायमा सांगाखेड़ा, वर्षा कीर शाहपुरा-पवन कीर बीटीआई होशंगाबाद, प्रियंका सराठे सोनतलाई-सुनील कुमार सराठे भयावाड़ी, कामनी निरापुरी इटारसी-विलास सेजकर जामठी, पूजा मेहरा कामतीरंगपुर-पंकज मेहरा सांगाखेड़ाखुर्द, तनुशा गजभिये महावीर वार्ड-आशीष मेढ़े साईंनगर कालोनी, भारती धोके नारियलखेड़ा हुजूर-रामकुमार घाटे खेदीपुरा कनारदा, रोशनी आरसे बानाखेड़ा-दीपक बिल्लौरे मुर्राह, ज्योति केवट इटारसी-जगदीश केवट रढाल होशंगाबाद, कृष्णा तेकाम बुधनी-प्रतीक कुशवाही इटारसी, मधु भास्कर इटारसी-सूरज दांगोड़े इटारसी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!