इटारसी। भारतीय मूल निवासी महासंघ के तत्वावधान में आज रविवार को इटारसी आडिटोरियम में हुई बैठक में संगठन को जिले में मजबूत बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के लगभग 18 संगठन प्रमुखों ने संबोधित किया। मुख्य रुप से भारतीय मुस्लिम संघ से शरीफ़ राईन, जांगडा महासभा से प्रदेश उपाध्यक्ष पीसी चौधरी, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, शिव सेना प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश करिया, होशंगाबाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सुरेंद्र सिंह, बाल्मीकी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर मैना, आकाश कुशराम, आदिवासी छात्र संगठन, बीएसपी से राजेश बकोरिया, बहुजन संघर्ष दल से दीपक अस्वारे और संजय अहिरवार, वक्फ बोर्ड से जिला अध्यक्ष अतहर भाई आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में मूल निवासियों की समस्या, संविधान, आरक्षण, विस्थापन आदि वर्तमान मुद्दों पर चर्चा की।