इटारसी। तमिलनाडु एक्सप्रेस से विजयवाड़ा से दिल्ली जा रहे एक यात्री ने पहले तो ट्रेन में सिगरेट पीयी और जब अन्य यात्रियों ने मना किया तो उक्त यात्री ने न सिर्फ अन्य यात्रियों से अभद्रता की बल्कि सूचना पर पहुंचे टीसी से भी झूमा झटकी की। यह यात्री आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ को भी ऐसी धौंस दिखा रहा था जैसे वह कोई बड़ा अफसर हो। हालांकि जीआरपी और आरपीएफ के सामने उसकी एक न चली और दोनों विभाग के कर्मचारियों ने उसका अच्छा खासा सेवा सत्कार कर डाला।
वाकया, दिल्ली जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस का है। ट्रेन के एसी, ए-1 कोच के बर्थ क्रमांक 27 पर यात्रा कर रहा यात्री नवीन कुमार विजयवाड़ा से नई दिल्ली जा रहा था। इस दौरान वह कोच के शौचालय तरफ जाकर सिगरेट पीने लगा तो अन्य यात्रियों संजय सिंह व अन्य ने उसे सिगरेट पीने से मना किया तो वह उनसे अभद्रता करके झूमाझटकी करने लगा। यात्रियों ने टीसी को बुलाया तो नवीन कुमार ने नागपुर के टीसी एडी गौमासे से भी अभद्रता की। इसके बाद रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई। कंट्रोल से मिले मैसेज के बाद यहां से आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ भी ट्रेन पर पहुंचा तो नवीन कुमार ने बताया कि वह आईटी की ट्रेनिंग कर रहा है। उसे यहां उतारा और जब उसे आरपीएफ थाने ले जा रहे थे उसने आरपीएफ स्टाफ से भी अभद्रता की।
मोबाइल से फोटो उतार रहा था
ट्रेन से अन्य यात्री तो चले गए, उन्होंने कोई शिकायत नहीं की लेकिन टीसी के साथ जब नवीन कुमार को आरपीएफ थाने ले जाया जा रहा था तो उसने आरपीएफ जवानों से भी सीधे बात नहीं की और वह बार-बार हाथ छुड़ाता रहा और सबको कह रहा था कि जल्द ही पता चलेगा कि वह कौन है। जब उसे जीआरपी थाने ले गए तो वह थानेदार से हाथ मिलाने लगा और कुर्सी पर बैठने की कोशिश की। उसे थाने में नीचे बैठने को कहा तो उसने फिर कुर्सी पर बैठने की कोशिश की। वह अपने मोबाइल फोन से मीडिया कर्मियों, जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की फोटो खींचता रहा। किसी ने शिकायत नहीं की तो जीआरपी से उसे आरपीएफ थाने भेज दिया जहां टीसी की शिकायत पर उसके खिलाफ 145 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।