इटारसी। नगर पालिका कार्यालय के पास शाम को दो युवकों पर एक युवक और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में एक युवक को करीब चालीस घाव हुए हैं जबकि दूसरे युवक को भी हल्के घाव आए हैं। गंभीर रूप से घायल युवक को यहां प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाट मोहल्ला निवासी सूरज राजवंशी और अमन पिता अजय जैन नगर पालिका कार्यालय के पास खड़े थे। इसी दौरान प्रथम डागर नामक युवक अपने साथियों के साथ आया और इन लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। मामला इतना बढ़ा कि प्रथम और उसके साथियों ने इन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सूरज के पेट, चेहरे, पीठ में करीब चालीस जगह गंभीर घाव हो गये। जबकि अमन को भी मामूली चोटें आयी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरज की हालत गंभीर होने से उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि युवक के शरीर पर गंभीर घाव हैं और उसका तत्काल सर्जरी होना है। पीठ में गुप्ती लगने से उसके स्पाइन में भी गंभीर चोट है। समाचार लिखे जाने तक थाने में अपराध पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की जा रही थी।