पहले की सफाई फिर किया वृक्षारोपण

बनखेड़ी। क्षेत्र में वृक्षारोपण के अंतर्गत गतिविधियां निरंतर रूप से संचालित की जा रही हैं। हर सप्ताह रविवार को बनखेड़ी क्षेत्र के प्रकृति प्रेमियों द्वारा नगर के प्रमुख स्थलों पर क्षेत्र को हरा भरा करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। तहसील परिसर जहा पर्याप्त जगह ओर पहले ही बगीचा बना हुआ था। परंतु तहसील स्टाफ द्वारा इस बगीचे की देख रेख नहीं कर पाने के कारण जगह जगह कचरा पड़ा हुआ था। बनखेड़ी नगर के प्रकृति प्रेमी युवाओ द्वारा तहसील परिसर बनखेड़ी में सफाई अभियान चलाया साथ ही साथ वृक्षारोपण किया गया। इसके पहले बनखेड़ी थाने में भी वृक्ष लगाये गए। जिनकी देखभाल भी इन युवाओं द्वारा की जा रही है। अभियान प्रकृति के नाम पहल के अंतर्गत छठवे सप्ताह मे पत्रकार एवं अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा एवं शिक्षक दिनेश बसेडिया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज सफाई और वृक्षारोपण किया गया। एक अभियान प्रकृति के नाम पहल के सदस्य जितेंद्र भार्गव, अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा, पत्रकार योगेश शर्मा, अधिवक्ता अरविंद नापित, बृजेश पुरोहित,अजय पचोरी, दिनेश बसेडिया, कपिल शुक्ला, यश पारीक, कुलदीप शुक्ला आदि ने सफाई एवं वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!