इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख के तत्वावधान में एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में पीडियाट्रिक कैंसर की कार्यशाला में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र गुप्ता ने बच्चों को जंक फूड से शरीर में होनेवाले नुकसान एवं बच्चों में होने वाले कैंसर के लक्षण, कैंसर से बचाव पर परिचर्चा की गई।
कार्यशाला में अत्यधिक रसायनों से निर्मित अनाज एवं सब्जियों का सेवन भी कैंसर का एक कारण बताया गया। विद्यार्थियों को घर में ही किचन गार्डन का निर्माण कर जैविक खाद डालने की सलाह डॉ.गुप्ता ने दी। क्लब अध्यक्ष डॉ. हेमा पुरोहित ने स्कूल संचालक संदीप तिवारी एवं अंजना तिवारी का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को डिक्शनरी भंट कर उन्हें परीक्षा में सफल होने की शुभकामना दीं। इस अवसर पर क्लब सचिव नम्रता साहू, उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, आशा ठाकुर, तस्मीन खान, संध्या माहेश्वरी, स्कूल स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।