राजपूत समाज करेगा अश्व पूजन व शस्त्र पूजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। दशहरे के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजपूत समाज इटारसी द्वारा शक्ति पूजा के महापर्व नवरात्रि और विजयादशमी पर परम्परागत रूप से 8 अक्टूबर, मंगलवार को 2 बजे से सरला मंगल भवन, सूरजगंज में अश्व एवं शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

error: Content is protected !!