इटारसी। मप्र की गल्र्स क्रिकेट टीम इन दिनों बैंगलोर में है। इस टीम में इटारसी नयायार्ड निवासी और नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की खिलाड़ी अनन्या पिता भवानी दुबे भी शामिल है। मप्र की टीम से चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में सोमवार को वरिष्ठ क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मुलाकात की और क्रिकेट की बारीकियां बतायीं।
बता दें कि मप्र की टीम बैंगलोर में टी-20 टूर्नामेंट खेलने गयी है। टीम को एनडीसीए के अध्यक्ष कपिल फौजदार, मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा, चाचा राजीव दुबे, कुलभूषण मिश्रा सहित अनेक क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दी हैं। मप्र की टीम का मंगलवार को जम्मू और कश्मीर की टीम से मैच है।