इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के प्रयासों से रेलवे कर्मचारियों को 12 माह का जो शिक्षण भत्ता मिलता था उसे रेलवे ने स्वीकृत कर दिया है और अब विधिवत रूप से इसका भुगतान किया जाएगा उसके लिए सभी मंडलों में पत्र जारी हो चुके है।
कामरेड मुकेश गालव ने बताया कि यूनियन इस मुद्दे पर कई बार अधिकारियों से बात कर चुकी है और पीएनएमएटम भी बना चुका है। फलस्वरूप उसकी साफ स्वच्छ गाइड लाइन पत्रों के रूप में जारी की जा चुकी है। जल्द से जल्द सभी रेलवे कर्मचारियों को शिक्षण भत्ता मिलेगा। यह जानकारी प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई है।