इटारसी।बुधवार को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर रेलवे जंक्शन पर रेल प्रबंधन समुचित व्यवस्थाएं जुटाने में लगा है। मंगलवार को रेलवे ने ट्रैक पर आने वाले सभी बाहरी रास्तों को बंद करने के साथ सभी ट्रेनों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म पर ही लेने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को रेल प्रबंधन इटारसी टीम ने विभाग से मिले पत्र के बाद बुधवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इटारसी रैली एवं सभा को लेकर अपना काम करना शुरु कर दिया है। स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को आज से अलर्ट पर रहकर काम करने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत न होने की हिदायत दी है। इसी के चलते मंगलवार को शाम से ही स्टेशन क्षेत्र से लगे सभी बाहरी रास्तों को बंद करना प्रारंभ कर दिया है जो सुबह 9 बजे बुधवार तक पूरा हो जाएगा। साथ ही इन स्थानों पर कर्मचारी तैनात कर दिये जाएंगे ताकि रेलवे ट्रैक पर कोई प्रवेश न कर सके। इसके अतिरिक्त इटारसी जंक्शन पर विशेष निगरानी दस्ता तैनात कर दिया गया जो हर आने-जाने वालों पर नजर रखेगा वहीं सीसीटीवी से भी आरपीएफ और जीआरपी नजर रखेंगे। इसके साथ ही सीटीआई दीपक जेम्स के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम तैनात की गई है जो स्टेशन पर टिकट चैकिंग के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखते हुए तुरंत सूचित करेंगे। इन सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए बुधवार को सुबह डीआरएम तथा एडीआरएम यहां मौजूद रहेंगे जो रेल परिचालन के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं पपर ही नजर रखेंगे। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलवे की टीम हैंड लाउड स्पीकर से व्यवस्थाओं का मैनेज करेंगे।