रोटरी उद्यान का कायाकल्प

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के सरकारी अस्पताल परिसर में लगभग बारह वर्षों से रोटरी क्लब इंटरनेशनल के द्वारा रोटरी उद्यान का संचालित किया जा रहा है। रोटरी उद्यान के जीर्णाेद्धार का कार्य रोटरी क्लब के माध्यम से वर्ष 2019-20 में कराया गया।
स्व. गोपीचंद अग्रवाल की स्मृति में संचालित इस उद्यान का सालों बाद पुन: सौंदर्यीकरण किया जिसमें पैबल ब्लाक लगाकर उद्यान के भीतर मार्ग बनाया गया। साथ ही आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था करते हुए बैंच भी लगवाई गई है, जिससे कि उद्यान में आने वालों को दो पल सुकुन के मिल सके। रोटरी क्लब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उद्यान में पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि यहां आने लोगों को जल सुविधा उपलब्ध हो सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!