इटारसी। जीआरपी ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से करीब 85 हजार का चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। यह शातिर चोर उस वक्त पकड़ा गया जब मुखबिर ने जीआरपी को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड के पास एक युवक बैग लिए लैपटॉप बेचने के लिए किसी से बात कर रहा है। सूचना के बाद जीआरपी जवानों ने मौके पर जाकर उसे गिरफ्तार किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान के अनुसार आरोपी सुजीत मंडल शातिर चोर है और यह चोरी उसने पंजाबमेल से करना कबूल किया है। इसके अलावा भी उसने तीन और चोरियों की वारदात को अंजाम देना कबूला है। उससे अभी और पूछताछ चल रही है, कुछ और चोरी की वारदात और माल मिलने की संभावना है। सुजीत से बरामद चोरी के माल को उसके मालिकों तक पहुंचाने अब सर्च में डालकर पता किया जाएगा कि इन चोरियों की रिपोर्ट किन थाना में की गई है।
ऐसे हाथ आया आरोपी
मुखबिर ने सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे सूचना दी कि रेलवे स्टेशन परिसर में दुपहिया वाहन स्टैंड के पास एक युवक बैग लिए खड़ा है तथा किसी से लैपटॉप खरीदी के लिए सौदा कर रहा है। सूचना पर जीआरपी से टीम पहुंची और इसे पूछताछ के लिए थाने ले आए। यहां बैग चेक किया तो बैग में एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, एक एटीएम कार्ड रखने का कवर था। जब सख्ती से पूछताछ की तो इसने लैपटॉप पंजाबमेल से चोरी करने की जानकारी दी। सुजीत से और भी पूछताछ की तो उसने तीन अन्य चोरियां करना कबूल किया है। जीआरपी ने इससे जब्त सामग्री की कीमत करीब 85 हजार बतायी है।