लॉकडाउन में की गई व्यवस्था की उड़ाई जा रही थी धज्जियां

Post by: Manju Thakur

पुलिस ने व्यवसायी एवं वाहन चालकों को लताड़ा
इटारसी। मुख्य बाजार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्था की खुलेआम अवहेलना होता देख थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने आज व्यापारियों और वाहन चलकों को फटकार लगाते हुए भविष्य में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। दुकान पर मास्क नहीं लगाने और ग्राहकों को भी बिना मास्क देखकर थाना प्रभारी भड़के थे। इधर ट्रैफिक अमले ने भी वाहन चालकों की जांच कर जुर्माना भी वसूला।
थाना प्रभारी डीएस चौहान ने कहा कि कि दुकान पर पांच लोगों से अधिक न हों, मास्क लगाना ग्राहकों एवं दुकानदारों को आवश्यक है, दुकानों पर सेनेटाइजर भी आवश्यक होना चाहिए, लेकिन कई व्यवसायी अपनी जिंदगी से बेपरवाह होकर सुरक्षा की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं जिससे खफा थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने पुलिस टीम के साथ बाजार क्षेत्र में दुकानों के सामने खड़े वाहनों को हटवाते हुए पार्किंग स्थल पर खड़े करने के निर्देश दिए। अनेक व्यवसायियों को संक्रमण से बचाव के प्रबंध न करने के लिए लताड़ा। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र में खड़े फल हाथ ठेला व्यवसायियों को बीच सड़क से हटाकर नियत स्थान पर भेजने के निर्देश देते हुए उपस्थित पुलिस कर्मियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मैं फिर लौटकर आऊंगा, यहां फल ठेला दिखे तो कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी की गाड़ी जाते ही एक घंटे के अंदर वापस सड़क पर फल ठेला व्यवसायी खड़े हो गए। इधर, ट्रैफिक टीम द्वारा देर शाम ओवर ब्रिज तिराहे पर लापरवाह वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई में बीस वाहन चालकों से करीब साढ़े छह हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!