लोको रनिंग स्टाफ ने दिया लॉबी के सामने धरना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे में निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध सहित अन्य छह मांगों को लेकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 24 घंटे का राष्ट्रव्यापी उपवास आंदोलन सोमवार सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो गया है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सहयोगी संगठन आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने भी रेल विभाग में निजीकरण एवं निगमीकरण का विरोध प्रारंभ कर दिया है। इसके अलावा एनपीएस समाप्त कर सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने, लोको गार्ड को किलोमीटर भत्ता, आरएसी 1980 के नियम अनुसार देने, रनिंग स्टाफ को 9 घंटे से ज्यादा ड्यूटी न कराने जैसी मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी 24 घंटे का उपवास आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाम्र नंबर एक पर लॉबी के सामने भोपाल रेल मंडल के रनिंग स्टाफ ने धरना दिया एवं नारेबाजी की।
एसोसिएशन के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम यादव ने चर्चा में बताया है कि हम सभी आंदोलन भी कर रहे हैं और काम भी कर रहे हैं। सभी रनिंग स्टाफ उपवास रखकर आते-जाते इस धरना आंदोलन में शामिल हुए हैं। धरना आंदोलन में शाखा अध्यक्ष अनिल चौहान, कोषाध्यक्ष वैभव डोंगरे, सहसचिव राम मेहतो, आरके श्रीवास्तव, मनोज मालवीय, प्रदीप मालवीय, संतोष श्रीवास, संदीप सराठे, जितेन्द्र मेहरा, संजय हिरोडकर सहित अनेक सदस्य शामिल हुए।

error: Content is protected !!