इटारसी। कोरोना के दौरान घर में रह रहे नागरिकों की सेवा करने वाले योद्धाओं का लोग सम्मान भी कर रहे हैं। ये कोरोना योद्धा वार्डों में सफाई कर रहे हैं और बीमारियां न फैलें इसके लिए लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं।
सोमवार को वार्ड 27 के नागरिकों ने उनके वार्ड में पदस्थ कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मचारियों और अन्य का सम्मान किया। कोरोना संक्रमणकाल में भी अपनी जान की चिंता किये बिना फर्ज निभाने वाले इन कर्मचारियों के प्रति वार्ड के लोगों ने कृतज्ञता व्यक्त की।