– इटारसी में बैडमिंटन एवं फुटबाल, नर्मदापुरम में होगी कबड्डी
– खेल संगठन की मौजूदगी में किया ट्रॉफियों का अनावरण
नर्मदापुरम/इटारसी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में शासन की योजना अनुसार विधायक कप 2023 की श्रंखला प्रारंभ हो रही है, इस संबंध में आज सर्किट हाउस में विधायक डॉ, सीतासरन शर्मा, जिला खेल अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक आदि की उपस्थिति में बैठक हुई।
बैठक में विधानसभा 137 नर्मदापुरम-इटारसी की विधायक कप खेल प्रतियोगिता 4 अगस्त से आरंभ होकर 8 अगस्त तक किया जाना तय हुआ। प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क एवं खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होगी। शुभारंभ विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में 4 अगस्त को सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स इटारसी में होगा। 4-5 और 6 अगस्त तक बैडमिंटन बालक-बालिका प्रतियोगिता चलेगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता दो वर्गों में 18 से 25 वर्ष एवं 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संपन्न होगी वहीं 5 से 6 अगस्त को श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल इटारसी में फुटबॉल प्रतियोगिता भी आरंभ होगी। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 7 और 8 अगस्त को नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में होगा। पूरे कार्यक्रम के लिए संचालन समिति का गठन किया एवं ट्रॉफी का अनावरण भी किया।
बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, अनुराग मिश्रा, जय किशोर चौधरी, रोहित गौर नगर मंडल अध्यक्ष, जिला भाजपा खेल प्रकोष्ठ, आलोक राजपूत, कबड्डी राष्ट्रीय खिलाड़ी शहीद खान, राकेश ठाकुर वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष व्यास, नीलेश यादव, खेल विभाग ब्लाक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा, सरदार सिंह राजपूत, दिनेश दीवान, संतोष व्यास, अजय राजपूत, पूनम रैकवार, बख्तावर खान, नीलेश यादव, राकेश ठाकुर, राजपाल चड्ढा, श्री व्यास सहित सभी खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में बैठक में कार्यक्रम तय
विधायक कप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज इटारसी। बुधवार की रात को सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स न्यास कालोनी में विधायक कप प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन संबंधी बैठक जगदीश मालवीय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभापति राकेश जाधव, सुनील जैन, केके तिवारी, अश्वनी तिवारी, देवेन्द्र पटेल सहित विभिन्न खेलों के कोच मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 2 बजे सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में होगा। इस दौरान सभी विधायक प्रतिनिधि, खेल संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य, खिलाड़ी, नगर पालिका पार्षद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से होगी, महिलाओं के लिए आयु वर्ग का बंधन नहीं होगा, उनके लिए ओपन रहेगी। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे।