शहर में लगेंगी तीसरी आंख

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। शहर को अपराध मुक्त करने और पुलिस के साथ अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये नगर पालिका पुलिस विभाग के साथ मिलकर नगर को तीसरी आंख की सौगात जल्द ही देने वाली है।

38 पॉइंट पर 124 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

होशंगाबाद शहर में आने वाले हर चौक-चौराहों पर नगर पालिका पुलिस विभाग के सहयोग से
सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारिया कर ली है। सीसीटीवी की नजर से अब कोई भी जुर्म और मुजरिम बच नही पायेगा। शहर के 38 पॉइंट पर 124 सीसीटीवी लगेंगे।

पुलिस कंट्रोल रूम में लगेगा डीवीआर

नगर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में डीवीआर पर देखे जायंगे। पुलिस इन कैमरों के फुटेज पर लगातार अपनी पैनी नजर जमाये रखेगी। जिससे जुर्म और मुजरिम कम होंगे।

इनका कहना है…!

शहर में 38 पॉइंट बनाये गये। इन पॉइंट पर 124 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। यह कैमरे नगर पालिका, पुलिस विभाग के सहयोग से लगवा रही है। सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर पुलिस कंट्रोल रूम में बनेगा।

अखिलेश खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष होशंगाबाद

error: Content is protected !!